मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के व्यापारी से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Morena sp

मुरैना जिले के कैलारस थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसके चलते लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को कैलारस थाना पुलिस की सूझबूझ से महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया.

आगरा के व्यापारी से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
आगरा के व्यापारी से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2020, 1:54 AM IST

मुरैना। कैलारस में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को कैलारस थाना पुलिस की सूझबूझ से घटना के बाद 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों से लूट में प्रयोग किए जाने वाले एक देशी कट्टा जिंदा कारतूस सहित 40 हजार रुपए की राशि भी जब्त की है, तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी व्यापारी विष्णु प्रजापति को आरोपी लाखन उर्फ रब्बो ने भूसा खरीदने के लिए फोन से कैलारस बुलाया, जहां आरोपी अपने साथियों के साथ व्यापारी को भूसा दिखाने के बहाने सुगर फैक्ट्री के पीछे ले गया और कट्टे की नोक पर व्यापारी से 40 हजार रुपए लूट लिए. व्यापारी अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला.

व्यापारी ने कैलारस थाना में लूट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर कार्रवाई करते हुए कैलारस थाना पुलिस ने आरोपियों को को घटना के बाद महज 12 घंटे में पकड़ लिया, साथ ही व्यापारी से लुटे हुए 40 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details