ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के दिग्गजों का ग्वालियर दौरा जल्द, हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता लेंगे बीजेपी की सदस्यता - सीएम शिवराज सिंह चौहान का ग्वालियर दौरा

विधानसभा उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री तीन दिन तक ग्वालियर में ही रहेंगे. इस दौरान सिंधिया के हजारों समर्थक कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामेंगे.

BJP
बीजेपी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:58 PM IST

मुरैना।बीजेपी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के हजारों समर्थक कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामेंगे. इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री तीन दिन तक ग्वालियर में ही रहेंगे. इस दौरान ग्वालियर चंबल अंचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में सदस्यता दिलाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर सभा आयोजित की जाएगी, जिसको लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया मुरैना जिले की पांच विधानसभाओं में उपचुनाव होना है. इन विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता 23 अगस्त को ग्वालियर में भाजपा की सदस्यता लेंगे. इसके लिए कन्वेंशन हॉल, मेला ग्राउंड, ग्वालियर फिजिकल कॉलेज में अलग-अलग समय कार्यकम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के सांसद पार्टी के जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष सहित प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव नहीं होने हैं, उनमें से मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा और श्योपुर की विजयपुर एवं श्योपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की सदस्यता का सामूहिक कार्यक्रम 24 अगस्त को रखा गया है. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया चंबल अंचल में लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता होने के कारण बड़ी संख्या में कांग्रेस छोड़कर कार्यकर्ता भाजपा में जाएंगे. इसलिए कांग्रेस में न केवल बेचैनी का दौर चल रहा है बल्कि वह अपने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भी लगातार पदाधिकारी अपने-अपने प्रयास करने में लगे हैं.

बता दें कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता अब ग्वालियर में डेरा जमाने जा रहे हैं, इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 अगस्त को ग्वालियर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details