मुरैना।कोरोना महामारी के बीच जिले में ऐसा लग रहा है, जैसे जिला प्रशासन के हाथ कोरोना वायरस की वैक्सीन लग चुकी है. यही वजह है कि शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ रही हैं. शहर के वार्ड क्रमांक 47 में कोरोना के 14 मरीज मिले थे, उसी वार्ड में जब नगर निगम की टीम राशन वितरण करने पहुंचती है, तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग राशन लेने के लिए पहुंच जाते हैं.
ये लापरवाही पड़ सकती है भारी, रेड जोन में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - मुरैना में लापरवाही पड़ सकती है भारी
मुरैना शहर के वार्ड क्रमांक- 47 में जब नगर निगम की टीम राशन वितरण करने पहुंची, तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग राशन लेने के लिए पहुंच गए. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया, और न ही जिला प्रशासन इस मामले में कोई ध्यान दिया है.
ये लापरवाही पड़ सकती है भारी
बता दें कि, अगर इस भीड़ में एक भी लोग कोरोना संक्रमित होगा तो जिला प्रशासन के लिए गंभीर समस्या हो सकती है. वहीं कलेक्टर प्रियंका दास ने 3 दिन पहले से शहर में लोगों को छूट दे रखी थी. जिसके चलते बाजार में किराने की दुकान खुल रही हैं, शहर में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि इस भीड़ को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है, उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है.
Last Updated : May 2, 2020, 12:27 AM IST