मुरैना।पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद चोर गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है. मुरैना अंचल से लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है, एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. जहां चोरों ने अगल-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों के भीतर 8 बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
मुरैना में चोर गिरोह सक्रिय, पांच दिनों में की 8 बड़ी चोरियां - मुरैना में चोरी की घटना
मुरैना में चोरों ने अगल-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले पांच दिनों के भीतर 8 बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
चोरी की घटना
एक चोरी की वारदात देवगढ़ थाना क्षेत्र में, दूसरी बागचीनी थाना क्षेत्र और तीसरी वारदात जौरा थाना क्षेत्र में हुई है. ये चोरी की वारदातें पांच दिनों के भीतर हुई हैं. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा रहा है.
इस मामले में आरोपियों ने अब तक सात लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.