मुरैना।सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़कर 17 साइकिल बरामद की हैं. ये सभी साइिकल महंगी तथा ब्रांडेड कंपनी की हैं. साइकिल मालिक द्वारा लापरवाहीपूर्वक घर के बाहर तथा बरामदे में खड़ी करने पर चोर को इसे चुराने में आसानी होती थी. इसके अलावा इस चोर ने शहर के पार्कों, कोचिंग सेंटर्स सहित अलग-अलग मोहल्लों में साइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेच देता था :सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में साइकिल चोरी की घटनाएं लगातार हो रहीं थीं. पुलिस ने जब इन मामलों को लेकर जाँच- पड़ताल की तो उसमें एक शातिर साइकिल चोर पप्पन का नाम सामने आया. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके कब्जे से 17 साइकिलें बरामद की गईं. चोर कोचिंग सेंटर, पार्क सहित अलग अलग मोहल्लों में जाकर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. जहां भी मौका मिलता वो साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने साइकिल बरामद करने के बाद चोरों द्वारा दी गई जानकारी के बाद कई लोगों को बुलाया, जिनकी चोरी गई साइकिलों की पहचान भी कराई गई.