मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों ने एक सदस्य को उतारा मौत के घाट - दुर्गादास की गढ़ी में हत्या

दुर्गादास की गढ़ी गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने घर के एक सदस्य की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

Man killed
शख्स की हत्या

By

Published : Jun 21, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 8:11 PM IST

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के दुर्गादास की गढ़ी गांव में रात के वक्त चोरी की नीयत से घर में घुसे कुछ आरोपियों को देख विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दुर्गादास की गढ़ी गांव में रहने वाले वीर सिंह तोमर के घर पांच हथियारबंद बदमाश चोरी की नीयत से घुस आए थे. जब आरोपी अंदर गए तो घर के सदस्य सो रहे थे.

शख्स की हत्या

वीर सिंह तोमर के लड़के प्रदीप ने बदमाशों को देख लिया और विरोध करने लगा, इस दौरान घर के सभी सदस्यों की नींद खुल गई. वीर सिंह ने आधी रात को चिल्लाकर ग्रामीणों को आवाज दी. आवाज सुनकर ग्रामीण घर के अंदर गए तो तीन आरोपी प्रदीप तोमर पर चाकू से हमला कर रहे थे. ग्रामीणों को देख बदमाश भागने लगे, इस दौरान एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, बाकी फरार हो गए.

घायल प्रदीप को पोरसा अस्पताल ले जाया गया, गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान प्रदीप तोमर की मौत हो गई. पुलिस ने वीर सिंह की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details