मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव में सड़क नहीं, लड़के बैठे हैं कुंवारे... जानिए क्या है पूरा मामला - गांव में सड़क नहीं

मुरैना के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जहां आज भी गांव में सड़कों का ना होना इसका सबसे बड़ा कारण है जहां गांव कि सड़के कीचड़ से लबालब भरी हुई है और साथ ही यहां गांव में 250 से ज्यादा लड़के कुंवारे बैठे हैं.

गांव में सड़क नहीं, लड़के बैठे हैं कुंवारे

By

Published : Nov 23, 2019, 12:01 AM IST

विकास के लिए सड़कों का होना बेहद जरूरी है.. लेकिन मुरैना के कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में सड़कों का ना होना इसका सबसे बड़ा कारण है..जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर पर है खिडोरा गांव..गांव की मुख्य सड़क कीचड़ से भरी हुई है. आलम ये है कि इस गांव में कोई आना नहीं चाहता और सबसे हैरानी की बात ये है कि इस सड़क की वजह से, यहां के लड़के कुंवारे बैठे है. कोई भी बाप अपनी बेटी इस गांव में देना नहीं चाहता.

गांव में सड़क नहीं, लड़के बैठे हैं कुंवारे

समस्या सिर्फ इतनी ही नहीं है. स्कूल जानेवाले बच्चे हर रोज परेशानियों का सामना करते हैं. किसी भी स्कूल की बस गांव की कीचड़ भरी सड़कों की वजह से आना नहीं चाहती. पैदल जानेवाले स्कूली छात्र आए दिन हादसे का शिकार होते हैं.

इस बारे में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उनके पास आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं.. जनपद सीईओ बस सरकार की योजनाओं का नाम गिनाकर पल्ला झाड़ लेते हैं.

डिजिटल इंडिया के जमाने में गांव की ये तस्वीर वाकई हैरान करती है. अब सवाल सिर्फ इतना ही है कि क्या इस गांव के लोग ऐसा ही नरकीय जीवन जीते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details