मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह जैसा कोई हिंदूवादी नेता नहीं, बीजेपी हिन्दू के नाम पर करती है राजनीति : बैजनाथ कुशवाहा

बीजेपी के विधानसभा क्षेत्रों के शुद्धिकरण के बयान पर कांग्रेस विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि वे जनपद सबसे शुभ हैं. उन्होंने कहा कि जो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, वहां के क्षेत्रों को शुद्ध किया जाना चाहिए. विधायक ने हिंदूवादी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जैसा हिंदू पूरे कांग्रेस में नहीं है.

BJP pretends
बीजेपी करती हैं ढोंग

By

Published : Aug 9, 2020, 3:38 PM IST

मुरैना ।प्रदेश में कांग्रेस उन सभी 25 विधानसभाओं में शुद्धि करने जा रही है, जिनके विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के मुताबिक बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों ने लोकतंत्र को अशुद्ध किया है. कांग्रेस का मानना है कि उन सभी विधानसभाओं को गंगाजल से शुद्ध किया जाना चाहिए, जहां के विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं.

बीजेपी करती हैं ढोंग

बीजेपी के 10 जनपद को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि 10 जनपद बहुत ही शुभ है और इन जनपदों में कोई भी दाग नहीं लगा सकता है, इसी वजह से ही देश में लोकतंत्र टिका हुआ है. विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बीजेपी के दिग्विजय सिंह पर उठाए गए सवालों पर भी पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जैसा हिंदूवादी नेता पूरी कांग्रेस में नहीं है.

जिस शख्स ने 6 महीनों से ज्यादा समय तक पत्नी के साथ पैदल नर्मदा यात्रा की हो, उसे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. बीजेपी का कोई भी नेता इस तरीके की यात्रा नहीं कर सकता है. बीजेपी नेता तो सिर्फ हिंदू के नाम पर ढोंग करते हैं, सभी को मालूम है कि उन्होंने गोदरा जैसा कांड भी देश में कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details