मुरैना।जिले के नगरा थाना क्षेत्र की रजौधा चौकी क्षेत्र के ओरेठी गांव में दो सूने घर से चोरों ने ताले तोड़कर चोरों ने अपना निशाना बनाया. घर के सभी सदस्य खेतों पर गए हुए थे उसी समय चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. जब रविवार की देर शाम घर के सदस्य लौटे तब घर मे चोरी के बारे में पता चला. चोर सूने घर से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी समेट कर ले गए. जिस पर से परिजनों ने रजौधा चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
केंद्रीय मंत्री के गृह जिले में चोरों के हौसले बुलंद, दो घरों पर किया हाथ साफ - केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गृह गांव ओरेठी में चोरों के हौसले बुलंद हैं, चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
ओरेठी गांव निवासी अरविंद सिंह तोमर रविवार को अपने खेतों पर गए हुए थे. वहीं गांव में ही श्रीमद् भागवत कथा चल रही थी, जिसमें परिवार के सदस्य भागवत कथा सुनने गए हुए थे. जिसकी वजह से घर पर कोई नहीं था, चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया और सूने घर के ताले तोड़कर घर के अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़कर समान ले गए. जब देर शाम के समय अरविंद सिंह घर आए तब चोरी की वारदात का पता चला.
चोरों ने इसके बाद गांव के ही शिवनाथ सिंह तोमर के घर के ताले तोड़कर वहां से लगभग 6 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए. कुल मिलाकर दोनो घरों से चोर लगभग 3 लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए. चोरी का पता चलने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रजौधा चौकी पुलिस से की.