मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वोटरों को जागरूक करने का अनोखा तरीका, कैंडल बैलून उड़ाकर मतदान का संकल्प - मतदाताओं ने लिया संकल्प

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में कलेक्टर ने कैंडल लाइट बैलून उड़ाकर मतदान करने का संदेश दिया.

वोटरों को जागरूक करने का अनोखा तरीका

By

Published : May 5, 2019, 11:21 PM IST

मुरैना। 12 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार कई प्रयास कर रहा है. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार देर रात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास कैंडल लाइट बैलून उड़ाकर मतदान करने का संदेश दिया. इस दौरान अपर कलेक्टर एसके मिश्रा,जिला पंचायत सीईओ,एसडीएम सहित अन्य अधिकारी की मौजूद रहे.

वोटरों को जागरूक करने का अनोखा तरीका
12 मई जिलेवासी बड़ी संख्या में मतदान करने इसके लिए डॉ. भीमराव स्टेडियम में जागो मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया. इस दौरान सरकारी कर्मचारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,एनसीसी कैडेट्स एवं खेल विभाग की टीम के साथ कुछ आम नागरिकों के साथ बैलून उड़ाकर मतदान करने का संदेश दिया.

साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास ने इस अवसर पर लोगों को बिना लोभ लालच के मतदान कराने का संकल्प दिलाया. वहीं मतदाताओं से स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों, परिचितों, रिश्तेदारों और मित्रों को भी मतदान करने के लिए प्ररेत करने का शपथ दिलाया गया. कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में सब की और पूरी भागीदारी होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details