मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र में अनाज से भरे ट्रक की लूट की वारदात सामने आई है. मामले की जांच करने के लिए आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक को गल्ला मंडी से जब्त कर लिया है. मामले में अम्बाह थाने में पदस्थ एक एएसआई का नाम भी सामने आया है फिलहाल एएसआई फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
अनाज से भरा ट्रक एएसआई की मदद से लूटा, उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक जब्त कर किया मामले का खुलासा - पुलिस
अनाज से भरे ट्रक की लूट की वारदात में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रक को गल्ला मंडी से जब्त कर लिया है साथ ही मामले में एक एएसआई के शामिल होने की बात कही है.
4 नवंबर को ट्रक माल लेकर मानधाता प्रयागराज गया था. यह ट्रक विजय सिंह सिकरवार का था. प्रयागराज से यह ट्रक तेलंगाना के लिए माल लेकर निकला, लेकिन अपनी जगह पर नहीं पहुंचा. इस पर माल भेजने वाले ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. प्रयागराज पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद निरीक्षक अरविंद सिंह के नेतृत्व में टीम मुरैना आई. टीम ने स्थानीय गल्ला मंडी से ट्रक को जप्त कर लिया.
निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि ट्रक लूट कराने में अम्बाह थाने के एएसआई टीएस भदौरिया भी शामिल है. आरोपी टीएस भदौरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक का माल 4 लाख रुपए में बेच दिया. बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में पहले से एक मर्डर केस भी चल रहा है, जिसकी भी जांच की जा रही है.