मुरैना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील के बाद शहर की जनता ने स्वेच्छा से इसका पालन किया. बाहर से आने वाले इक्का-दुक्का लोगों के अलावा कोई भी बाजार में नहीं दिखा. नेशनल हाइवे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित बाजार की सड़कें सूनी पड़ी रहीं. जनता कर्फ्यू में सहयोग करने पर कलेक्टर ने जनता को धन्यवाद दिया है.
'जनता कर्फ्यू' का लोगों ने किया पालन, कलेक्टर ने दिया धन्यवाद - सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह
प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील के बाद मुरैना की जनता ने स्वेच्छा से इसका पालन किया है. इस बात को लेकर कलेक्टर ने जनता को धन्यवाद दिया है.
'जनता कर्फ्यू' का लोगों ने किया पालन
जनता कर्फ्यू के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव ने अपने 150 जवान शहर में तैनात किया है, जो आने-जाने वाले लोगों को चेक कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं. ये जवान बाहर से आने वाले लोगों को चेक कर रहे हैं और लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं. सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह का कहना है कि जनता कर्फ्यू में लोगों का बहुत सहयोग मिला है.
Last Updated : Mar 22, 2020, 9:06 PM IST