मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या का पर्दाफाश, दोस्त ने ही कराई थी दोस्त की हत्या - Technical surveillance

मुरैना जिले में अज्ञात लाश का खुलासा हुआ है. मृतक दिल्ली के ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र का निवासी है, मृतक अरुण शर्मा के ही साथी ऋषि राजपाल ने सुपारी देकर अपरहण करवाया और हत्या कर उसके शव को मुरैना के सिकरौदा नहर में फिकवा दिया था. ताकि पुलिस को हत्या का कुछ सबूत नहीं मिल सके लेकिन कुछ दिनो बाद पुलिस ने सबूत जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Murder revealed
हत्या का पर्दाफाश

By

Published : Dec 11, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 1:55 PM IST

मुरैना। जिले में 16 नवंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश का खुलासा हुआ है. मृतक दिल्ली के ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र का निवासी है. मृतक अरुण शर्मा के ही साथी ऋषि राजपाल ने सुपारी देकर अपहरण करवाया और हत्या कर उसके शव को मुरैना के सिकरौदा नहर में फिंकवा दिया था.

हत्या का पर्दाफाश

इस पूरे मामले का खुलासा दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया. पुलिस के अनुसार मृतक और हत्या के आरोपियों की मोबाइल लोकेशन और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर हत्यारों का पता लगा. दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपियों को मुरैना लेकर आई, तब पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित छाबरा, साहिल शर्मा और बंटी ने एक लाख रुपए की सुपारी लेकर हत्या की थी. मृतक अरुण का अपने साथी ऋषि राजपाल से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. अरुण शर्मा केस जीत गया था, जिसके बाद ही आरोपी ने हत्या की योजना बनाई थी.

Last Updated : Dec 11, 2019, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details