मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से सोने चांदी से भरा बैग लूटा, गुस्साए व्यापारियों ने किया बाजार बंद - Morena News

मुरैना के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर सोने चांदी के जेवरातों से भरे बैग की लूट को बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना देर रात की है. घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने आज पूरा सबलगढ बाजार बंद कर दिया.

Robbery from bullion trader in Morena
मुरैना में सर्राफा व्यापारी से लूट

By

Published : Sep 23, 2020, 8:17 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद होते जा रहे हैं ये फिर देखने को मिला सबलगढ़ में, यहां तीन बाइक सवार आरोपी एक व्यापारी को गोली मारकर सोने चांदी के आभूषण से भरा बैग लूटकर ले गए, यह वारदा पूरी तरह सीसीटीवी में कैद हो गई, हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. सबलगढ़ के आक्रोशित व्यापारियों ने आज पूरा सबलगढ बाजार बंद कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की, व्यापारियों ने चौराहे पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन भी किया.

मुरैना में सर्राफा व्यापारी से लूट

यह था पूरा मामला

व्यापारी अपनी दुकान को बंद कर अपने घर पहुंचा. जैसे ही उन्होंने बाइक अपने घर के बाहर लगाई, वैसे ही वहां पहले से इंतजार कर रहे 3 हथियार बंद बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया. गोली उनके हाथ में लगी, जिसके बाद बदमाश उनके हाथ से बैग छीन कर वहां से भाग गए.

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग और परिवार वाले जब बाहर आए तब तक आरोपी भागने में सफल हो गए. बैग में लगभग 25 किलो चांदी और सोने के जेवरात भी थे. जिसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने तीनों आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. वहीं व्यापारियों में भी काफी आक्रोश नजर आ रहा है. इस घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details