मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - मामला दर्ज

पोरसा तहसील में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक युवक सोनू घायल हुआ जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली

By

Published : May 22, 2019, 12:04 AM IST

मुरैना। पोरसा तहसील में दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक युवक सोनू घायल हुआ जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. वहीं आरोपी सतेन्द्र भदौरिया, जीतू भदौरिया फरार है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली


घटना के पीछे पुराने विवाद का कारण बताया जा रहा है पर इस घटना में सबसे बड़ा सवाल यह है कि लोकसभा चुनावों के चलते लगी आचार संहिता के बाद भी बदमाशों के पास हथियार कैसे पहुंच गए.
आरोपियों की मां के साथ पीड़ित पक्ष का एक दिन पहले विवाद हुआ था. जिसके बाद भदौरिया परिवार ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर दी है. जिले में वैसे तो हथियारों का चलाना आम बात मानी जाती है पर लोकसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लागू है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बदमाशों का इस घटना को अंजाम देना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details