मुरैना।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की नैनागढ़ रोड पर बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में एक रिटायर्ड शिक्षक के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया. शिक्षक जब बैंक से पेंशन लेकर पैदल घर जा रहा था, तभी नैनागढ़ रोड स्थित चेकिंग प्वाइंट के पास दो बदमाशों ने उनको रोका और चेक किया. चेक करने के दौरान शिक्षक के बैग से 30 हजार के करीब रुपए निकाल लिए और शिक्षक को पता ही नहीं चला. पता लगने पर शिक्षक ने थाने में पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.
नकली पुलिस बनकर रिटायर्ड शिक्षक के साथ ठगी, अब आरोपियों की तलाश में जुटी असली पुलिस - Police in search of accused
मुरैना में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर रिटायर्ड प्रधानाध्यापक के साथ ठगी की है. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस CCTV फुटेज के सहारे आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
![नकली पुलिस बनकर रिटायर्ड शिक्षक के साथ ठगी, अब आरोपियों की तलाश में जुटी असली पुलिस Cheating with retired teacher](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8124723-thumbnail-3x2-morena.jpg)
बता दें कि देवरी गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक काशीराम दंडोतिया शहर की जीवाजीगंज स्थित SBI बैंक से पेंशन लेने आये थे. शिक्षक ने 35 हजार रुपए पेंशन निकालकर बैग में रखी और नैनागढ़ रोड के रास्ते पैदल केएस चौराहे की तरफ जा रहे थे. शिक्षक के अनुसार जब वो कृषि उपज मंडी के पास लगे चेकिंग प्वाइंट से गुजर रहे थे तभी दो बदमाश पुलिस की वर्दी में आये और रोककर उसी दौरान मेरे बैग को चेक किया बदमाशों ने 30 हजार 500 रुपए बैग से निकाल लिए.
बुजुर्ग का कहना है कि जब में घर पहुंचा और बैग से रुपए निकालकर चैक किए तो उसमें 4 हजार 500 रुपए ही निकले. शिक्षक ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नैनागढ़ रोड स्थित लगे CCTV कैमरे में बदमाशों के फुटेज खंगाल रही है.