मुरैना। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब प्राइवेट अस्पतालों में भी लगाई जा रही है. जिले में फिलहाल 2 प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना टीका लगाने की अनुमति दे दी गई है, जहां 17 मार्च से कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा. बता दें कि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नि:शुल्क लग रही है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए लिए जा रहे है. आज जिला अस्पताल में पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह और उनकी पत्नी पहुंची, जिन्होंने कोरोना का पहला टीका लगवाया.
17 मार्च से प्राइवेट अस्पतालों में भी लगेगा कोरोना का टीका
सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल ने बताया है कि जिले के दो प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन सेंटर चलाने की अनुमति दे दी गई है. इनमें जीवाजी गंज स्थित गर्ग नर्सिंग होम और नेशनल हाईवे-3 पर स्थित आरएल हॉस्पिटल शामिल हैं. इन प्राइवेट अस्पतालों में 45 से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल ने बताया कि 17,18 और 20 मार्च को जिले में 29 स्थानों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.