मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में लौटा डकैतों का खौफ, हथियार की नोक पर साथ ले गए 26 बकरियां - Dacoits took the goats on arms

मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने 26 बकरियों को हथियारों की नोक पर अपने साथ ले गए. बदमाश बकरियों के चरवाहे को भी पकड़कर अपने साथ ले गए है. लेकिन डकैतों ने कुछ ही दूरी पर जाकर चरवाहे को छोड़ दिया. पुलिस ने चरवाहे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

The fear of dacoits returned to Chambal
चंबल में लौटा डकैतों का खौफ

By

Published : Nov 25, 2020, 3:31 AM IST

मुरैना।चंबल घाटी में एक बार फिर से डकैत गिरोह सक्रिय हो गया है. मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने 26 बकरियों को हथियारों की नोक पर अपने साथ ले गए. बदमाश बकरियों के चरवाहे को भी पकड़कर अपने साथ ले गए है. लेकिन डकैतों ने कुछ ही दूरी पर जाकर चरवाहे को छोड़ दिया. पुलिस ने चरवाहे की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

हथियार की नोक पर अपने साथ ले गए बकरियां

दरअसल पहाड़गढ़ के कहारपुरा गांव का चरवाहा पप्पू बाथम अपनी बकरियों को जंगल में चरा रहा था. तभी पांच हथियारबंद बदमाश आए जो कि हथियारबंद बदमाश डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह के सदस्य थे, जो उन बकरियों को हथियारों की दम पर जबरदस्ती चरवाहे और 26 बकरियों को ले गए. लेकिन बदमाशों ने चरवाहे को लगभग 12 किलोमीटर दूर जाकर उसे छोड़ दिया. उसके बाद चरवाहा ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

हालांकि पुलिस इस मामले में अभी अज्ञात बदमाशों के बाद कह रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद वह कह पाएंगे वो बदमाश थे या कुछ और. हालांकि पुलिस ने दो थाना क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया है और जंगल में चारों तरफ बदमाशों की तलाश शुर कर दी है. वहीं इस घटना के बाद इलाके के दहशत फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details