मुरैना। जिले के जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा के असामयिक निधन को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने समाज और राजनैतिक क्षेत्र का बड़ा नुकसान बताया है. इस दौरान उन्होंने दिवंगत विधायक बनवारी लाल शर्मा के कार्य और व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें अंचल का लोकप्रिय नेता बताया. पूर्व मंत्री पचौरी ने इस दौरान विधायक के पुत्र और परिजनों को सांत्वना दी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा को किया याद, हुए भावुक - former Union Minister Suresh Pachauri
जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा की तेरहवीं कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पहुंचे, उन्होंने कहा कि बनवारी लाल शर्मा का असामयिक निधन समाज और राजनैतिक क्षेत्र का बड़ा नुकसान है.
बनवारी लाल शर्मा के तेरहवी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी
दिवंगत विधायक बनवारी लाल शर्मा जापथाप का तेरहवी कार्यक्रम उनके गृह ग्राम जापथाप में आयोजित किया गया. तेहरवी कार्यक्रम में अंचल भर के हजारों समर्थकों सहित पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सभी ने अपने प्रिय नेता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.