मुरैना। चंबल संभाग आयुक्त रेनू तिवारी ने समाजसेवियों का और प्रशासनिक अधिकारियों का आह्वान करते हुए गलत काम करने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होने की बात कही. उन्होंने इस दौरान सरकारी मंच की मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए माफियाओं को जान से खत्म कर देने की बात कह डाली. वह यहीं नहीं रुकी उन्होंने माफियाओं को नष्ट करने पर जोर दिया.
विजय दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुईं कमिश्नर, कहा- गलत काम करने वाले को जान से खत्म करने की कही बात - खदान माफिया
मुरैना में चंबल संभाग आयुक्त रेनू तिवारी ने विजय दिवस कार्यक्रम में माफियाओं को जान से खत्म कर देने की बात कही.
रेनू तिवारी आज प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में शहीद सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने व श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा के हमें अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना है. नौकरी करनी है तो ईमानदारी से, देश की सेवा करनी है तो पूरी निष्ठा के साथ और अगर भू माफिया रेत माफिया, खदान माफिया या फिर मिलावट खोर कोई भी हो हमें उन्हें जान से मार कर खत्म कर देना है. कमिश्नर रेणु तिवारी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने लोगों से कहा कि इन्हें समूल नष्ट कर देना चाहिए.