मुरैना। जिले के चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल हर साल अक्टूबर में चालू किया जाता था, लेकिन दिसंबर माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल चालू नहीं हो पाया है. ये पुल जिले के भावा और पोरसा तहसील को उत्तर प्रदेश के आगरा, पिनाहट और बाह से जोड़ता है. अभी तक पुल चालू नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
MP-UP को जोड़ने वाला पुल अब तक नहीं हुआ चालू, लोग हो रहे परेशान
मुरैना में चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल दिसंबर बीत जाने के बाद भी चालू नहीं हो सका है. ये पुल जिले के भावा और पोरसा तहसील को उत्तर प्रदेश के आगरा, पिनाहट और बाह से जोड़ता है.
मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने वाले चम्बल नदी के उसैद घाट पर बनने वाला पुल प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक चालू नहीं हो सका है, जिससे लोग जिले के अम्बाह से उत्तर प्रदेश के पिनाहट जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पुल शुरु नहीं होने के चलते लोगों को नाव से नदी पार कर फिर वाहन बदलकर अपने काम पर जाना पड़ रहा है. जिससे लोगों का पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहा है. इस बावत कलेक्टर प्रियंका दास ने जानकारी नहीं होने की बात कही है. उनका कहना है कि आगरा जिलाधिकारी से बात कर पुल को जल्द शुरु करने की बात कही है.