मुरैना। नूराबाद थाना क्षेत्र में उद्योगपति विशन दाऊ के निर्माणाधीन तेल मिल प्लांट पर लूटपाट (gudda gang loot in morena oil plant) करने के मामले में पुलिस ने इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस ने गत दिवस गुड्डा के ठिकाने पर दबिश दी थी. हालांकि वह बच निकला.
गुड्डा गुर्जर ने तेल मिल कारोबारी को दी धमकी
जानकारी के अनुसार, 70 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने तेल मिल कारोबारी विशन दाऊ के तिलहन मिल के पीछे 35 बीघा में बन रही फैक्ट्री पर बुधवार-गुरुवार की रात पहुंचकर वहां काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान गुड्डा गुर्जर ने उद्योगपति (gudda threat morena businessman) का नंबर मांगते हुए धमकाया कि अगर 5 लाख नहीं दिए तो तेल मिल नहीं चल पाएगा.
सीमेंट कारोबारी की फैक्ट्री से लूटे 2.15 लाख रुपये
इसके बाद आरोपी गुड्डा गुर्जर अपने साथियों के साथ ग्वालियर के सीमेंट कारोबारी की फैक्ट्री पर पहुंचा. यहां उसने ड्यूटी पर मौजूद मुनीम से बंदूक की नोंक पर 2.15 लाख रुपए लूट लिए. इस मामले में फैक्ट्री मालिक वैभव श्रीवास्तव ने अज्ञात 3 हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ नूराबाद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी है.
पुलिस ने रात 12 बजे दी दबिश
फैक्ट्री मालिकों से रंगदारी वसूलने के मामले में जब नूराबाद पुलिस ने एक्शन (morena police action against gudda) नहीं लिया तो एसपी ललित शाक्यवार व एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया ने एक एडी टीम को मुरैना से नूराबाद क्षेत्र में सर्चिंग के लिए भेजा. गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 12 बजे एडी टीम ने दोरावली की पहाड़ी पर गुड्डा गैंग को घेर लिया, लेकिन डकैतों ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी 22 राउंड फायर किए.