मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

70 हजार के इनामी डकैत गुड्‌डा का मुरैना में आतंक, दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर की फायरिंग - डकैत गुड्डा ने मुरैना व्यापारी को दी धमकी

मुरैना में तेल प्लांट मालिक को धमकी और सीमेंट फैक्ट्री पर लूटपाट मामले में पुलिस (gudda gang loot in morena oil plant) ने डकैत गुड्डा पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने गत दिवस गुड्डा के ठिकाने पर दबिश दी थी. हालांकि वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बच निकला.

dacoit gudda
डकैत गुड्‌डा

By

Published : Dec 18, 2021, 11:55 AM IST

मुरैना। नूराबाद थाना क्षेत्र में उद्योगपति विशन दाऊ के निर्माणाधीन तेल मिल प्लांट पर लूटपाट (gudda gang loot in morena oil plant) करने के मामले में पुलिस ने इनामी डकैत गुड्‌डा गुर्जर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस ने गत दिवस गुड्डा के ठिकाने पर दबिश दी थी. हालांकि वह बच निकला.

गुड्डा गुर्जर ने तेल मिल कारोबारी को दी धमकी
जानकारी के अनुसार, 70 हजार के इनामी डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने तेल मिल कारोबारी विशन दाऊ के तिलहन मिल के पीछे 35 बीघा में बन रही फैक्ट्री पर बुधवार-गुरुवार की रात पहुंचकर वहां काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान गुड्डा गुर्जर ने उद्योगपति (gudda threat morena businessman) का नंबर मांगते हुए धमकाया कि अगर 5 लाख नहीं दिए तो तेल मिल नहीं चल पाएगा.

सीमेंट कारोबारी की फैक्ट्री से लूटे 2.15 लाख रुपये
इसके बाद आरोपी गुड्‌डा गुर्जर अपने साथियों के साथ ग्वालियर के सीमेंट कारोबारी की फैक्ट्री पर पहुंचा. यहां उसने ड्यूटी पर मौजूद मुनीम से बंदूक की नोंक पर 2.15 लाख रुपए लूट लिए. इस मामले में फैक्ट्री मालिक वैभव श्रीवास्तव ने अज्ञात 3 हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ नूराबाद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी है.

पुलिस ने रात 12 बजे दी दबिश
फैक्ट्री मालिकों से रंगदारी वसूलने के मामले में जब नूराबाद पुलिस ने एक्शन (morena police action against gudda) नहीं लिया तो एसपी ललित शाक्यवार व एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया ने एक एडी टीम को मुरैना से नूराबाद क्षेत्र में सर्चिंग के लिए भेजा. गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 12 बजे एडी टीम ने दोरावली की पहाड़ी पर गुड्‌डा गैंग को घेर लिया, लेकिन डकैतों ने पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी 22 राउंड फायर किए.

ग्रामीणों के मिस-गाइडेंस की वजह से बच निकला गुड्डा
पुलिस का कहना है कि कार्रवाई के दौरान कुछ 3 से 4 ग्रामीणों ने पुलिस टीम को मिस-गाइड किया. इसका फायदा उठाकर आरोपी गुड्‌डा भाग निकला. इस मामले में नूराबाद थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर पंकज यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी गुड्‌डा गुर्जर, रामनिवास गुर्जर दोरावली, फकीरा दोरावली, हरीसिंह गुर्जर बरवासिन, बुद्धा गुसाई उटीला देवगढ़ व तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. इन सभी बदमाशों की पहचान एडी टीम में शामिल सिपाही दिलीप गुर्जर ने की.

अनूठा आयोजन: किन्नर के घर आया नन्हा मेहमान, पति के साथ आयोजित किया नामकरण कार्यक्रम

पुलिस पार्टी पर फायरिंग के मामले में इनामी डकैत गुड्‌डा गुर्जर गिरोह के 5 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. नूराबाद पुलिस ने फैक्ट्री के मुनीम से 2.15 लाख रुपए छीन ले जाने के मामले में भी 3 बदमाशों पर पृथक से अपराध दर्ज किया है.

दीपाली चंदसौरिया, एसडीओपी, बानमौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details