मुरैना।जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के भरतपुरा रोड स्थित श्रीराम वाटिका में बीती रात अचानक आग लग गई. आग लगने से मैरिज होम में रखा टेंट का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लगभग पूरा सामान जल चुका था. इस आगजनी में लगभग 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका जताई जा रही है कि आग किसी ने लगाई है. हालांकि इस मामले में अम्बाह थाना पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
टेंट के गोदाम में लगी आग, 10 लाख का सामान जलकर खाक
मुरैना जिले में आगजनी की घटना सामने आई है. मैरिज होम में लगी आग से लाखों का टेंट का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
राहगीर ने दी पुलिस को सूचना
अम्बाह कस्बे की जेल रोड पर श्रीराम वाटिका स्थित है. वाटिका के संचालक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण शर्मा हैं. हर रोज की तरह उमाचरण शर्मा बीती रात को भी वाटिका को बंद करके अपने घर चले गए थे. अगली सुबह एक व्यक्ति ने अम्बाह थाना पुलिस को गोदाम में आगजनी की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और उमाचरण शर्मा मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड को भी सूचना कर दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में लगभग 10 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.