मुरैना। जिले के बस स्टैंड वसूली के लिए आमंत्रित किए गए टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत बताई जा रही है. शिकायतकर्ता का कहना है कि निर्धारित समय के बाद नियम विरुद्ध आये टेंडरों को न केवल निगम के कर्मचारियों ने स्वीकार किया. जबकि निर्धारित समय में नियमानुसार आये टेंडरों पर कोई विचार नहीं किया गया. जिसकी शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर को की गई है.
नगर निगम में नियम विरुद्ध खोले गए टेंडर, शिकायत पर अधिकारी मौन
मुरैना में बस स्टैंड वसूली के लिए आमंत्रित किए गए टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर से की गई है. जिसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
जनवरी 20 से मार्च 2020 तक के लिए बस स्टैंड वसूली के टेंडर आमंत्रित किए गए थे. जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी और यहां टेंडर पंजीकृत डाक से स्वीकार की जानी थी. निविदा करता गिर्राज शर्मा का आरोप है कि निगम कार्यालय में 30 नवंबर तक सिर्फ दो निविदाएं आई थी. 2 दिसंबर को अन्य विधाओं की खोला जाना था. लेकिन निगम के अधिकारियों द्वारा 30 नवंबर के बाद पंजीकृत डाक से न लेते हुए प्रत्यक्ष रूप से टेंडर फार्म स्वीकार किए और यही नहीं उन्हीं टेंडर को खोला भी गया.
इस गड़बड़ी की शिकायत निविदा कर्ता गिर्राज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को की लेकिन किसी तरह का संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद शिकायत कलेक्टर को की गई कलेक्टर ने भी इस पर कोई ठोस आश्वासन शिकायतकर्ता को नहीं दिया.