मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 11, 2019, 9:37 PM IST

ETV Bharat / state

ऐसा अनोखा मंदिर जहां पशुओं की बीमारी दूर करने की मन्नत लेकर आते हैं लोग

मुरैना के जौरा तहसील के मजरा गांव में कारस देव बाबा का प्राचीन मंदिर है, जहां श्रद्धालु अपने पशुओं की समस्या लेकर आते है और पशुओं की बीमारी दूर करने के लिए मन्नत मांगते हैं.

कारस देव बाबा का प्राचीन मंदिर

मुरैना। जौरा के मजरा गांव में ऐसा अनूठा मंदिर है जहां पशुपालक अपने पशुओं की कुशलता एवं बढ़ोत्तरी की प्रार्थना करने आते हैं. कारस देव बाबा के इस मंदिर में देश भर से हजारों लोग पशुओं के लिए मन्नत लेकर आते हैं.

कारस देव बाबा का प्राचीन मंदिर
भादों मास की पंचमी से हर साल लगने वाले तीन दिवसीय मेले में लोग दूर-दूर से कारस देव बाबा के मंदिर पहुंचते है. मजरा गांव के इस अनोखे मंदिर में पशुओं के स्वास्थ्य की कमाना करते हैं. जहां कारस देव बाबा सभी पशुओं की रक्षा करते है. यही नहीं इस प्रचीन मंदिर से एक मिथक यह भी जुड़ा हुआ है कि मंदिर में बने स्तंभों को कोई भी शर्त लगा कर एक बार में नहीं गिन सकता है. मंदिर में आए श्रद्धालु दुधारु पशुओं का दूध-दही कारस बाबा को अर्पित कर अपने पशुओं को हर प्रकार की बीमारी से दूर रखने की प्रार्थना करते हैं. इस वजह से मंदिर में बने कुंड दूध-दही से हमेशा भरे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details