मुरैना।नौतपा के पहले दिन शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला, जहां तापमान 46 डिग्री को पार पहुंच गया था. वहीं तेज गर्म हवाओं ने आमजन के साथ-साथ फसलों को भी झुलसाना शुरू कर दिया है, जिस कारण किसान चिंतित हैं. पिछले दो दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ है तो न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़ा है.
आगामी दो दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ-साथ गर्म हवाओं के तेज होने की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सह मौसम विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सिंह का मानना है कि किसानों की खेतों में खड़ी मूंग और सब्जी की फसलों को रात के समय पानी देते रहना चाहिए. सुबह या दिन के समय किसी भी फसल में पानी न दें. अन्यथा दिन की गर्मी की तपन पानी और जमीन को गर्म करने के साथ-साथ फसल को भी जला देगी.