मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौतपा के पहले दिन पारा 46 के पार, दिन भर चलीं गर्म हवाएं

नौतपा के पहले दिन मुरैना का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है, दो दिनों में तापमान के और बढ़ने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

temperature of morena
पारा 46 के पार

By

Published : May 25, 2020, 7:17 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:04 PM IST

मुरैना।नौतपा के पहले दिन शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला, जहां तापमान 46 डिग्री को पार पहुंच गया था. वहीं तेज गर्म हवाओं ने आमजन के साथ-साथ फसलों को भी झुलसाना शुरू कर दिया है, जिस कारण किसान चिंतित हैं. पिछले दो दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ है तो न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़ा है.

पारा 46 के पार

आगामी दो दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ-साथ गर्म हवाओं के तेज होने की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सह मौसम विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सिंह का मानना है कि किसानों की खेतों में खड़ी मूंग और सब्जी की फसलों को रात के समय पानी देते रहना चाहिए. सुबह या दिन के समय किसी भी फसल में पानी न दें. अन्यथा दिन की गर्मी की तपन पानी और जमीन को गर्म करने के साथ-साथ फसल को भी जला देगी.

47 डिग्री को पार कर जाएगा अधिकतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी, जबकि अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की बढ़त होने की संभावना है. साथ ही तेज गर्म हवाएं चलेंगी. आम आदमी को गर्म हवाओं और लू से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय करने चाहिए, ताकि वे अत्यधिक गर्मी के कारण होने वाली परेशानियों से सुरक्षित रह सकें.

Last Updated : May 25, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details