मुरैना। एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आए युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरते हुए युवक को गलत इंजेक्शन लगाया है. जिसके चलते उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मृतक युवक मुरैना के गोपालपुरा इलाके का रहने वाला है. मृतक के भाई ने बताया कि चक्कर आने पर उसे असपताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे दो इंजेक्शन लगाए. इंजेक्शन लगाने के साथ ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर को कई बार बुलाया. मरीज की हालत बिगड़ने के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे.