मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छोटी लालौर गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया से पानी निकालते समय एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद ठेकेदार एवं काम कर रहे लेबर मौके से भाग गए. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. वहीं जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गिर्राज डंडोतिया भी मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने मांग की है कि, ठेकेदार पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए. वहीं पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
निर्माणाधीन पुलिया से पानी निकालते वक्त युवक की करंट लगने से मौत
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छोटी लालौर गांव के पास गड्ढे में भरे पानी निकालते समय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. पूर्व विधायक ने ठेकेदार पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.
जानकारी के अनुसार मृतक 17 वर्षीय सौरभ जाटव छोटी लालौर गांव का रहने वाला है. सौरभ के खेत के पास नई रेल्वे लाइन का काम चल रहा है. वहीं एक निर्माणाधीन पुलिया का काम भी चल रहा है. जब सौरभ अपने खेतों पर गया था. तब ठेकेदार ने सौरव से निर्माणाधीन पुलिया में भरे पानी को निकालने के लिए उसे जबरदस्ती गड्ढे में उतार दिया. जब सौरभ ने पानी निकालने के लिए गड्ढे में मोटर डाली, इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मौत की खबर सुनकर ठेकेदार और वहां काम कर रहे लेबर मौके से फरार हो गए. पूर्व विधायक का कहना है कि, इसमें ठेकेदार की बहुत बड़ी लापरवाही है. इसलिए ठेकेदार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए. इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.