मुरैना। अम्बाह कस्बे इलाके में बने प्रधानमंत्री योजना के तहत 22 किलोमीटर तक बनाई गई सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए भोपाल से टीम आई है. जिन्होंने चार किलोमीटर के एरिया में अलग-अलग जगह से निर्माण के मटेरियल और मानकों को चेक किया. स्थानीय निवासी ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी. जांच टीम के अधिकारियों का कहना है कि वे जल्दी रिपोर्ट शासन को देंगे. वहीं जांच के दौरान स्थानीय विधायक कमलेश जाटव, सड़क ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
22 किलोमीटर सड़क की गुणवत्ता जांचने भोपाल से आई टीम, जल्द सौंपेंगे शासन को रिपोर्ट - report to the government soon
अम्बाह कस्बे में बने प्रधानमंत्री योजना के तहत 22 किलोमीटर तक बनाई गई सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए भोपाल से टीम आई है. जिन्होंने सड़क निर्माण की मटेरियल और मानको को चेक किया, वहीं जांच टीम ने जल्द रिपोर्ट शासन को देने की बात कही है.
बता दें अम्बाह पिनाहट रोड से पोरसा अटेर रोड तक के बीच 22 किलोमीटर सड़क को प्रधानमंत्री योजना के तहत बनाया गया है. जिसकी लागत 14 करोड़ 12 लाख रुपए है. सड़क का निर्माण 4 दिसंबर 2019 को पूरा हुआ है, लेकिन सड़क निर्माण की क्वालिटी खराब थी, इसलिए सड़क जगह-जगह खराब हो गई है. जिसके चलते रछेड निवासी शिवाकर तोमर ने सड़क निर्माण की हल्की क्वॉलिटी को लेकर शिकायत की थी.
शिकायत के बाद शासन स्तर से जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर आरपी खरे और उनके साथ अन्य अधिकारी जांच करने मुरैना आए. जांच अधिकारी आरपी खरे ने बताया कि सड़क को मुख्य तीन बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है और जल्द ही इस रिपोर्ट को आगे भेजा जाएगा.