मुरैना। शिक्षक दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण समारोह में BRC मुन्नालाल यादव ने कार्यक्रम के सार्थक परिणाम आने की उम्मीद जताई है. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण के अनुभवों का उपयोग छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए करें. साथ ही विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करें. उन्होंने कहा कि शासन ने छात्रों के हित में जो अपेक्षाएं शिक्षकों से की हैं, उन्हें अपना कर्म व धर्म मान कर पूरा करें.
मुरैना: दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
मुरैना जिले में विगत समय से चल रहे शिक्षकों के दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जौरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला ने शिक्षकों से अपना काम ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से पूरा करने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहां कि आप सभी भाग्यशाली हैं कि आपको शिक्षित होकर शिक्षा दान का अवसर प्राप्त हुआ है. सी.ए.सी. प्रजापति ने भी सभी से अपने अपने विद्यालय में अपने अनुभवों को छात्रों के बीच साझा करने की बात कही. अंत में BAC राघवेंद्र सिंह तोमर ने आभार जताया.
जौरा में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 विगत दिनों से चल रहे दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण का आज समापन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर BRC मुन्ना लाल यादव, BAC एसएन प्रजापति, राघवेंद्र सिंह तोमर सहित सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मुद्गल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे.