मुरैना। जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में एक चार पहिया वाहन एक बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिक्षक कि भतीजी व साला गंभीर रूप से घायल हो गए. वही घटना के बाद वाहन चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घायलों में से एक को कैलारस और एक को मुरैना अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मुरैना में वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत, युवक-युवती घायल
मुरैना के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में एक चार पहिया वाहन चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, घटना में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शिक्षक की भतीजी और साला हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोट सिरथरा निवासी भारत सिंह कुशवाह गंगा का पुरा में स्थित नेशनल कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक था और उसी स्कूल में उसने अपनी 5 वर्षीय भतीजी विद्या कुशवाह व 13 वर्षीय साले सुधीप कुशवाहा का एडमिशन करा रखा था. रोज की तरह वह दोनों बच्चों को लेकर मोटर साइकिल से स्कूल जा रहा था. तभी कोट सिरथरा गांव से कुछ दूर गंगा का पुरा की तरफ से आ रहे तेज गति से चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.
घटना में भारत कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विद्या व सुधीप गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि जिस चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मारी वह एक निजी स्कूल का वाहन है. जिसके बाद पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.