मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मुरैना में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. यह युवक 25 जनवरी को चीन से लौटा है और अपना चेक अप कराने जिला अस्पताल पहुंचा. जिला अस्पताल में युवक का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पूना भेजा गया है.

Suspected patient of corona virus found in Morena
मुरैना में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

By

Published : Feb 12, 2020, 11:29 PM IST

मुरैना। जिले में भी एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है. युवक 25 जनवरी को चीन से लौटा है और अपना चेक अप कराने जिला अस्पताल पहुंचा. युवक को बस स्टैंड से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में युवक का ब्लड सैंपल लिया गया और उसे वापस उसके गांव भेज दिया गया. साथ ही डॉक्टर ने उसे आइसोलेशन में रहने के लिए कहा, युवक का ब्लड सैंपल लेकर उसे जांच के लिए पूना भेजा है, हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है.

मुरैना में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

मुरैना की तोर तिलवाली गांव निवासी गौरव सिकरवार जो कि चीन में इंजीनियर था, वह 25 जनवरी को चीन से मुरैना आया था. इसके बाद वह सीधे अपने गांव चला गया, हालांकि उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. इसी दौरान उसे बुखार जुखाम की शिकायत हुई तो वह ग्वालियर गया और उपचार कराया.

इसी बीच युवक को पता चला कि चीन में कोरोना वायरस फैला है, इसलिए वह गांव से मुरैना आया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद गौरव को बस स्टैंड से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने गौरव का ब्लड सैम्पल लिया और उसे जांच के लिए पूना भेजा गया है.

सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तोर तिलवाली गांव युवक के घर एक जांच टीम भेजी और युवक के घर के सभी सदस्यों की जांच की. डॉक्टरों ने गौरव सिकरवार से घर पर ही आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है और हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रहने के लिए कहा है. हालांकि डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कहा कि गौरव को चीन से आये हुए 14 दिन के लगभग हो गए हैं, इसलिए कोई घबराने की बात नहीं है. बाकी जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details