मुरैना। जिले में भी एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है. 25 जनवरी को चीन से लौटने के बाद युवक चेकअप कराने जिला अस्पताल पहुंचा. ब्लड सैंपल लेने के बाद डॉक्टर ने उसे आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. डॉक्टर का कहना है खतरे की बात नहीं है. मुरैना जिले की तोर तिलवाली गांव निवासी गौरव सिकरवार चीन में इंजीनियर है.
मुरैना में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मुरैना में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है, जो कुछ दिन पहले ही चीन से लौटा था, स्वास्थय विभाग ने युवक के सैंपल चैक करवाने के लिए पुणे भेज दिए गए हैं.
मुरैना में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज
अचानक बुखार, जुखाम की शिकायत होने पर युवक ग्वालियर अपना चेकअप कराने पहुंचा था. स्वास्थ्य विभाग युवक का ब्लड सैंपल लेने के बाद जांच के लिए पुणे भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादा परेशानी की बात नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की टीम युवक के घर भी भेजी और सभी सदस्यों की भी जांच की गई, डॉक्टरों ने युवक को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है, और मुंह पर मास्क लगाकर रहने की सलाह दी है.