मुरैना। जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने किसानों की बाजरे की बर्बाद फसल दिखाई थी. साथ ही किसानों के प्रति राजस्व विभाग की उदासीनता को सबके सामने रखा था. अब इस खबर दिखाने के बाद कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने किसानों की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री और प्रमुख सचिव से बात की है. मंत्री ने कहा है कि जिले में बर्बाद हुई बाजरे की फसल का सर्वे करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही जांच दल भेजा जाएगा, जिसके बाद किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए हर संभव मदद की जाएगी.
जल्द होगा बाजरे की फसल में हुए नुकसान का सर्वे, मंत्री ने दिया आश्वासन - राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया
मुरैना जिले में बाजरे की फसल कीटों के प्रकोप के कारण बर्बाद हो रही है, इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा उदासीनता बरती जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. जिसके बाद कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया ने फसलों का जल्द सर्वे कराकर किसानों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, जिले में किसानों के बाजरे की फसल में कीटों का भारी प्रकोप है. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसान पिछले एक पखवाड़े से लगातार कृषि अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा रहे थे, लेकिन विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे और न ही राजस्व विभाग द्वारा किसी प्रकार का सर्वे कराया जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिस पर कृषि राज्यमंत्री ने मामले को संज्ञान लिया है. मंत्री ने कहा कि जल्द ही जांच दल भेजा जाएगा, जो पता लगाएगा कि आखिर इस साल कीटों का प्रकोप क्यों हुआ और किसान को कितना नुकसान हुआ है, जिसके बाद किसान की हरसंभव मदद की जाएगी.
बता दें कि खरीफ की फसल में अंचल में प्रमुख रूप से बाजरे की फसल की बोवनी की जाती है. इस बार भी जिले में लक्ष्य से अधिक 1 लाख 71 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में बाजरे की फसल की बुवाई हुई है. लेकिन कम वर्षा और अब इल्ली के प्रकोप के कारण फसल बर्बाद हो रही है, जिससे किसान काफी परेशान है और फसल का जल्द सर्वे कर मुआवजे की मांग कर रहा है.