मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदूषण मुक्त भारत के लिए मुरैना के युवक की साइकिल यात्रा - Appeal to farmers for organic farming

प्रदूषण मुक्त भारत के लिए मुरैना जिले के रहने वाले बृजेश शर्मा साइकिल यात्रा कर रहे है. जो लगभग 22 हजार किलोमीटर की यात्रा कर जूनागढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने और जैविक खेती करने की अपील की

Bicycle travel for awareness
जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा

By

Published : Jan 17, 2021, 11:42 AM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले बृजेश शर्मा ने प्रदूषण मुक्त भारत के महा अभियान की शुरुआत की है. इस युवक के साथ एक साइकिल यात्रा शुरू की है. लगभग 22 हजार किलोमीटर की यात्रा करने के बाद बृजेश शर्मा गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे. जहां ईटीवी भारत के साथ बात की. इस दौरान उन्होंने संदेश दिया कि प्लास्टिक के उपयोग को रोका जाना चाहिए और किसानों को जैविक खेती करना चाहिए.

जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा

लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल यात्रा

विशेष रूप से प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने और जैविक खेती की ओर आगे बढ़ाने के इरादे से बृजेश शर्मा साइकिल पर भारत की यात्रा कर रहा है. अन्य लोगों भी उनका इस अभियान में साथ दे रहे है. बृजेश शर्मा का कहना है कि लगभग 22 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके है और इस दौरान वे सिंगल यूज प्लास्टिक और जैविक खेती करने के लिए लाखों स्कूली बच्चों और युवाओं को जागरूग कर चुके है. अभी तक बृजेश 7 राज्यों की यात्रा कर चुके है.

किसानों से की जैविक खेती करने की अपील
साइकिल यात्रा निकले बृजेश शर्मा प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में लोगों में जागरूकता रहे हैं. वह छात्रों को प्लास्टिक के खतरों के बारे में भी बता रहे हैं, जो पूरे पर्यावरण को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा, बृजेश किसानों से भारत की पारंपरिक प्राकृतिक खेती के लिए रासायनिक और कीटनाशक खेती से दूर जाने का आग्रह कर रहे हैं. रासायनिक खेती अब प्रदूषण का कारण बन रही है और साथ ही मिट्टी भी प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ रही है. बृजेश शर्मा ने भारत के दौरे पर एक साइकिल पर इस इरादे के साथ यात्रा की कि भारत को वैश्विक समस्या से मुक्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details