मुरैना। सुमावली विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना की आज बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई. उन्हें शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जिसे लेकर कंषाना के समर्थकों और परिजनों ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब क्षेत्र के विकास की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा.
एदल सिंह के मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह, परिजनों ने शीर्ष नेतृत्व को दिया धन्यवाद - Sumawali MLA
पूर्व मंत्री एदल सिंह कंषाना को मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है. कंषाना के परिजनों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है.
एदल सिंह कंषाना के बेटे कप्तान सिंह कंषाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने लंबे समय से कांग्रेस में उपेक्षा के शिकार रहे हमारे नेता एदल सिंह कंषाना को कैबिनेट मंत्री बनाया है. अब न केवल हमारी, बल्कि पूरे जिले की विकास की लंबित योजनाएं पूरी होंगी और खासकर सुमावली विधानसभा क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा.
एदल सिंह कंषाना के मंत्री बनने पर उनके समर्थकों ने भी खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और बधाइयां दी. इस अवसर पर मुरैना में भले ही कोरोना संक्रमण के कारण कर्फ्यू लगा है, बावजूद इसके उनके समर्थक एक-एक कर उनके निवास पहुंचकर परिजनों को बधाइयां दे रहे हैं.