मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षक के सुसाइड नोट से हड़कंप, पुलिस पहुंची तो नशे में मिला - आरक्षक के सुसाइड नोट से हड़कंप

मुरैना पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आरक्षक ने आरआई पर आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, पुलिस फौरन आरक्षक के घर पहुंची जहां वह नशे में धुत मिला.

Stunned by the suicide note of the constable, police arrived and got drunk
आरक्षक के सुसाइड नोट से हड़कंप, पुलिस पहुंची तो नशे में मिला

By

Published : Apr 26, 2021, 11:25 AM IST

मुरैना।पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राहुल अटेरिया ने आरआई के खिलाफ सुसाइड नोट लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे ऐसा हड़कंप मचा कि पुलिसकर्मी दौड़ते हुए आरक्षक के घर पहुंच गए, लेकिन वहां आरक्षक नशे में धुत मिला. पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राहुल अटेरिया ने बीते दिन दो पन्नों का सुसाइड नोट कई लोगों को वॉट्सअप पर भेज दिया, जो एसपी के नाम पर था.

आरक्षक के सुसाइड नोट से हड़कंप

आरक्षक ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह आरआई कृष्णपाल सिंह तोमर की प्रताड़ना से तंग आकर वो अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहा है. आरआई जातिवाद करता है. ठाकुर कर्मचारियों की तत्काल बहाली कर देता है. लेकिन मेरी गैर हाजिरी से वापसी नहीं कर रहा. आरक्षक यहीं नहीं रुका. उसने अपने भाइयों के लिए लिखा है कि उसकी मौत का बदला आरआई कृष्णपाल सिंह तोमर की मौत से लेना. यह इंसान किसी के बच्चों का दर्द नहीं समझता, इसको मत छोड़ना पवन तुमसे यही गुजारिश है यही मेरी आखिरी तमन्ना है.

  • आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई

आरक्षक ने सुसाइड नोट में आरआई और एसपी के मोबाइल नंबर भी लिखे. यह सुसाइड नोट जैसे ही वायरल हुआ, तो पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. पुलिस लाइन से लेकर थानों तक की पुलिस टीमें आरक्षक के आवास पर पहुंची, जहां वह नशे में धुत हालत में मिला और गालीगलौज कर रहा था. तत्काल आरक्षक को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके नशे में होने की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है. इस घटनाक्रम के बाद आरक्षक राहुल ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है.

SP ने SI और दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच, युवक ने सुसाइड नोट में लगाया था प्रताड़ना का आरोप

  • दो माह पहले हुआ था बर्खास्त

बताया जा रहा है कि आरक्षक राहुल पटेरिया पहले भी विवादों में रहा है. शराब के नशे में ड्यूटी और सीनियर अधिकारियों से अभद्रता करने के आरोप में उसे पुलिस विभाग ने बर्खास्त कर दिया था. लेकिन दो महीने पहले ही आईजी-डीआईजी ने उसकी बर्खास्तगी को खत्म करते हुए विभाग में वापसी कराई. नौकरी में वापस आने के बाद भी उसका रवैया पहले जैसा ही रहा, कुछ दिन पहले एक संतरी की रायफल छीनने के आरोप में आरक्षक राहुल पटेरिया को वरिष्ठ अफसरों की फटकार लगी थी. इसके बाद सूचना दिए पुलिस लाइन से गायब होने लगा।

ABOUT THE AUTHOR

...view details