मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा से वंचित छात्रों ने एसपी से शिकायत, कार्रवाई के आदेश - मुरैना न्यूज

बोर्ड परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले छात्रों की शिकायत पर एसपी ने जांच कर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बात कही है.

students who were deprived board exam complained against school to the police in morena
परीक्षा से वंचित छात्रों पुलिस से शिकायत

By

Published : Mar 4, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:26 PM IST

मुरैना। माशिम की बोर्ड परिक्षाओं में शामिल न हो पाने वाले छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है, पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. बोर्ड परीक्षा की फीस में गड़बडी करने वाले स्कूलों के प्रबंधकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

परीक्षा से वंचित छात्रों पुलिस से शिकायत

इस पूरे मामले में मुरैना जिले के पोरसा में स्थित, द विलेज एलिमेंटरी स्कूल और एनएएस इंटरनेशन स्कूल के अलावा बरबाई स्थित रामप्रसाद बिस्मिल उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है, जहां के छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए.

बता दें, इन स्कूलों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं कक्षा के 880 और 12वीं के 158 छात्रों को संचालकों ने एससी कैटेगरी का दर्शाकर बोर्ड की परीक्षा फीस में घपला किया था, जिसमें उन्होंने 9 लाख 60 हजार से अधिक रुपयों का अनुचित लाभ लिया. जांच के बाद बोर्ड ने छात्रों का परीक्षा फॉर्म निरस्त कर दिया था, जिसकी वजह से छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए.

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details