मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, जल संरक्षण और जीरो बजट फार्मिंग पर छात्रों ने शानदार मॉडल किए पेश - gwalior

मुरैना में ग्वालियर संकुल के 10 नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेकर मॉडलों के माध्यम से अपने एक-से-बढ़कर एक आइडिया साझा किए.

ग्वालियर संकुल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Aug 27, 2019, 9:39 AM IST

मुरैना। मानपुर जौरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में ग्वालियर संकुल के शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, श्योपुर, भिंड, मुरैना आदि जिलों के 10 नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

नवोदय विद्यालय मानपुर में दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रमों के तहत छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन किया गया. विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में संकुल के छात्र-छात्राओं ने ज्ञानवर्धक और रोचक मॉडल प्रदर्शित किए. छात्रों ने इन मॉडलों के माध्यम से पर्यावरण सुधार, जल एवं ऊर्जा संरक्षण का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. विज्ञान प्रदर्शनी में सामाजिक विषयों पर आधारित कई मॉडल दर्शकों ने सराहे. इनमें ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाली डिवाइस, जीरो बजट फार्मिंग, जल संरक्षण वाले मॅाडल प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details