मुरैना: कचरे के ढेर से परेशान छात्र-छात्राओं ने किया नगरपालिका का घेराव - मैं हूं कबाड़ी " सफाई अभियान
पोरसा में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने नगरपालिका का किया घेराव किया. जल्द से जल्द कचरा उठाने के लिए सीएमओ को चेतावनी भी दी.
कचरे के ढेर से परेशान छात्र
मुरैना। शहर के पोरसा में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्कूल के सामने कचरे के ढेर से परेशान होकर नगरपालिका का किया घेराव किया और सीएमओ से शिकायत भी की. जबकि चंबल कमिश्नर रेनू तिवारी " मैं हूं कबाड़ी " सफाई अभियान योजना चला रही हैं, लेकिन पोरसा नगर पालिका के अधिकारी इस योजना ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.