मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: कचरे के ढेर से परेशान छात्र-छात्राओं ने किया नगरपालिका का घेराव - मैं हूं कबाड़ी " सफाई अभियान

पोरसा में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने नगरपालिका का किया घेराव किया. जल्द से जल्द कचरा उठाने के लिए सीएमओ को चेतावनी भी दी.

कचरे के ढेर से परेशान छात्र

By

Published : Sep 3, 2019, 11:27 PM IST

मुरैना। शहर के पोरसा में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्कूल के सामने कचरे के ढेर से परेशान होकर नगरपालिका का किया घेराव किया और सीएमओ से शिकायत भी की. जबकि चंबल कमिश्नर रेनू तिवारी " मैं हूं कबाड़ी " सफाई अभियान योजना चला रही हैं, लेकिन पोरसा नगर पालिका के अधिकारी इस योजना ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

कचरे के ढेर से परेशान छात्र
स्कूल की छात्र- छात्राओं ने जमकर नगरपालिका के खिलाफ नारे लगाते हुए जल्द कचरा उठाने मांग की, छात्राओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कचरा नहीं उठाया गया, तो कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत करेंगे. छात्राओं का कहना है कि स्कूल के पास गंदगी होने से बीमारी का खतरा बना रहता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती हैं वहीं नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि दो दिनों से कचरा नहीं उठा है, क्योंकि कचरा फेंकने के लिए नगर पालिका के पास पर्याप्त जगह नहीं है. जब वह शहर से दूर कचरा फेंकने के लिए कर्मचारी भेजते हैं, तो वहां के स्थानीय दबंग लोग कचरे को नहीं फेंकने देते है. जिससे वजह से कई अधिकारी कर्मचारी झगड़े में घायल हुए हैं. इस बार उन्होंने एसडीएम अंबाह और तहसीलदार और पुलिस अधिकारी को पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन उनका सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण से वे कचरा उठाने में असमर्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details