मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में रिश्ते तार-तार : सौतेला पिता ने 9 वर्षीय मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - अतुल सिंह मुरैना csp

मुरैना में कलयुगी बाप की शर्मनाक करतूत सामने आई है. पिता बेटी का पवित्र रिश्ता कलंकित होने के साथ ही शर्मसार हुआ है. सौतेले पिता ने जबरन 9 साल की बेटी से साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने किसी को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Step father raped daughter in morena)

Step father raped daughter in morena
सौतेला पिता ने 9 वर्षीय बेटी के साथ किया दुष्कर्म

By

Published : May 20, 2022, 5:46 PM IST

मुरैना।एक व्यक्ति ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी 9 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दिल को झकझोर देने वाली यह घटना 15 मई की है. सौतेला पिता जबरदस्ती बेटी के कमरे में सोने गया और बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया. सुबह उठकर बच्ची ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात मां को बताई. इसके बाद मां पीड़ित बच्ची को साथ थाने पहुंची. जहां आरोपी पिता के विरुद्ध रेप का केस दर्ज कराया.

मुंह बंद कर किया दुष्कर्म:स्टेशन रोड में थाना क्षेत्र रहने वाला दिनेश (परिवर्तित नाम) का पहली पत्नी से तलाक हो गया था. दिनेश ने जिस महिला से दूसरी शादी की है उसकी 9 साल की बेटी है. दिनेश एक कारोबारी के यहां काम करता है. 15 मई को बच्ची और उसकी मां अलग अलग कमरे में सो रही थीं. इसी दौरान सौतेले पिता ने बच्ची को पकड़ लिया और उसका मुंह बंद करके दुष्कर्म किया.

सौतेला पिता ने 9 वर्षीय बेटी के साथ किया दुष्कर्म

धर्म छिपाकर महिला फिजियोथेरेपिस्ट को जाल में फंसाकर जबरदस्ती बनाए संबंध, शादी का बनाया दबाव, एफआईआर दर्ज

जान से मारने की दी धमकी:आरोपी पिता ने बच्ची को धमकाते हुए कहा कि किसी से कुछ कहा तो जान से मार दूंगा. डरी-सहमी बच्ची चार दिन तक चुप रही. गुरुवार को जब आरोपी ने बच्ची व उसकी मां के साथ मारपीट की, तब घटना का खुलासा हुआ. पीड़ित बच्ची को लेकर उसकी मां गुरुवार को थाने पहंची और सौतेले पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस (Atul Singh Morena CSP) ने धारा 376, धारा 506, पॉक्सो एक्ट (case under Section 376, Section 506, POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Step father raped daughter in morena)

ABOUT THE AUTHOR

...view details