मुरैना।जिले के सबलगढ़ कस्बे में भगवान परशुराम की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद से ही समाज में आक्रोश है. पूर्व बीजेपी सांसद अनूप मिश्रा ने इस घटना को षड़यंत्र बताया है, उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की मूर्ति तोड़ना कोई सामान्य घटना नहीं है.
सबलगढ़ में तोड़ी गई भगवान परशुराम की मूर्ति, पूर्व मंत्री ने कहा जल्द हो कार्रवाई - सबलगढ़ में तोड़ी गई भगवान परशुराम की मूर्ति
मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे में भगवान परशुराम की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद ने अनूप मिश्रा ने मामले में मुरैना के पुलिस अधीक्षक से घटना की शिकायत करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
बीजेपी नेता ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. क्योंकि यह घटना समाज को वर्ग संघर्ष की ओर ले जाने का एक षड्यंत्र भी हो सकती है. पूर्व सांसद एवं भाजपा के दिग्गज नेता अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील के कारण कोई घर से बाहर नहीं निकाला, इसका मतलब ये नहीं कि समाज इस गंभीर घटना को बर्दाश्त कर लेगा.
अनूप मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक मुरैना से बात की है उन्होंने इसे गंभीरता से लेने की बात कहते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इसलिए पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लें और आरोपियों की गिरफ्तारी करें. इससे पूर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी सबलगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है.