मुरैना। वाहन चेकिंग के दौरान सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह के रिश्तेदार वीर सिंह कुशवाह को रोकने पर कैलारस टीआई नरेंद्र शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले में चेकिंग पाइंट पर लगे एएसआई होतम सिंह को कैलारस से निरार थाने में तैनात किया गया है. कैलारस थाने की व्यवस्थाएं फिलहाल एसआई अविनाश राठौड़ को दे दी गई है.
पुलिस चेकिंग में सबलगढ़ विधायक के रिश्तेदार को रोका, थाना प्रभारी लाइन अटैच - थाना प्रभारी
कैलारस थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा को लाइन अटैच करने के आदेश चम्बल जोन के आईजी ने दिए हैं. बताया जा रहा है कि सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाह के रिश्तेदार वीर सिंह कुशवाह को कैलारस थाना प्रभारी ने दो घंटे तक थाना में बिठाकर रखा था.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कैलारस पुलिस का वाहन चेकिंग प्वॉइंट लगा था. उसी दौरान कोंडेरा निवासी वीर सिंह कुशवाह अपनी बाइक से गुजर रहा था. इसी दौरान एएसआई होतम सिंह ने शक के आधार पर उसे रोक लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आए. वीर सिंह ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह विधायक बैजनाथ कुशवाह का रिश्तेदार है, लेकिन पुलिस ने उससे अभद्रता की और उसे थाने में बिठाए रखा.
जब मामले की खबर विधायक बैजनाथ कुशवाह को मिली, तो उन्होंने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की. मामले को तूल पकड़ता देख टीआई नरेन्द्र शर्मा को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है और एसआई अविनाश राठौड़ को कैलारस से निरार थाने की जिम्मेदारी दे गई है.