मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडी शर्मा को MP बीजेपी का कप्तान बनाए जाने पर बोले उनके गुरू, कहा- बचपन में दिखती थी झलक - MP BJP Captain

बीजेपी ने लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा प्रदेश बीजेपी की कमान संभालेंगे. इस मौके पर उनके गुरु रहे रामगोपाल डंडोतिया ने खुशी जाहिर की है.

BD Sharma appointed as BJP state president
बीडी शर्मा को बनाया गया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Feb 15, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 7:19 AM IST

मुरैना। प्रदेश में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने विष्णुदत्त शर्मा मुरैना के रहने वाले हैं. मुरैना के सुरजनपुर गांव में ही उन्होंने मिडिल स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए ग्वालियर चले गए. आज जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर गांव तक पहुंची तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

वीडी शर्मा को MP बीजेपी का कप्तान बनाए जाने पर गांव में खुशी

वीडी शर्मा को नया MP BJP अध्यक्ष बनाए जाने पर नरेंद्र तोमर का बयान, कहा- उनको बधाई

उनके गुरु रहे रिटायर्ड शिक्षक भी इस बात को लेकर खुश हैं कि कल तक इस गांव की गलियों में जो बच्चा खेला करता था, गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था. आज वो सांसद तो बना ही साथ ही प्रदेश में अब भाजपा की कमान संभालेगा.

बीडी शर्मा को बनाया गया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

वीडी शर्मा ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूली शिक्षा गांव से की. वे बचपन से ही दिमाग के तेज और होशियार रहे, वो सभी बच्चों में पढ़ाई में भी आगे रहते थे और खेलकूद में भी. उनके शिक्षकों को ये तो अंदाजा हो गया था कि ये आगे जाकर कुछ बनेगा. पर राजनीति में आकर वो इतनी ऊंचाई तक पहुंचेगा ये नहीं सोचा था.

ऐसा ही कहना उनके साथ पढ़े उनके दोस्तों का भी है. क्लास में मॉनिटर रहे विष्णुदत्त शर्मा बीजेपी में भी प्रदेश के मॉनिटर बनेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था. पर उनके दोस्त की मानें तो पढ़ाई के साथ-साथ नेतागिरी करने के संकेत विष्णुदत्त शर्मा ने बचपन में ही दे दिए थे.

Last Updated : Feb 16, 2020, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details