मुरैना। प्रदेश में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने विष्णुदत्त शर्मा मुरैना के रहने वाले हैं. मुरैना के सुरजनपुर गांव में ही उन्होंने मिडिल स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए ग्वालियर चले गए. आज जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर गांव तक पहुंची तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.
वीडी शर्मा को MP बीजेपी का कप्तान बनाए जाने पर गांव में खुशी वीडी शर्मा को नया MP BJP अध्यक्ष बनाए जाने पर नरेंद्र तोमर का बयान, कहा- उनको बधाई
उनके गुरु रहे रिटायर्ड शिक्षक भी इस बात को लेकर खुश हैं कि कल तक इस गांव की गलियों में जो बच्चा खेला करता था, गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था. आज वो सांसद तो बना ही साथ ही प्रदेश में अब भाजपा की कमान संभालेगा.
बीडी शर्मा को बनाया गया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूली शिक्षा गांव से की. वे बचपन से ही दिमाग के तेज और होशियार रहे, वो सभी बच्चों में पढ़ाई में भी आगे रहते थे और खेलकूद में भी. उनके शिक्षकों को ये तो अंदाजा हो गया था कि ये आगे जाकर कुछ बनेगा. पर राजनीति में आकर वो इतनी ऊंचाई तक पहुंचेगा ये नहीं सोचा था.
ऐसा ही कहना उनके साथ पढ़े उनके दोस्तों का भी है. क्लास में मॉनिटर रहे विष्णुदत्त शर्मा बीजेपी में भी प्रदेश के मॉनिटर बनेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था. पर उनके दोस्त की मानें तो पढ़ाई के साथ-साथ नेतागिरी करने के संकेत विष्णुदत्त शर्मा ने बचपन में ही दे दिए थे.