मुरैना। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में तैयारिया शुरू कर दी है. प्रदेश के मुरैना जिले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार को मुरैना में 5 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की है. इस बैठक में विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया.
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी की समीक्षा बैठक, केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से की चर्चा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
प्रदेश के मुरैना जिले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रविवार को मुरैना में 5 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की है. बैठक में विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया.
बीजेपी की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मुरैना की 5 सीटों सहित प्रदेश में होने वाली 27 सीटों पर उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह की यात्रा पर पलटवार करते हुए कहा की जब कांग्रेस की सरकार थी तब तो गोविंद सिंह ने कोई प्रयास नहीं किया और अब जब कांग्रेस की सरकार नहीं है तो नदी बचाओ यात्रा से क्या बदलाव कर पाएंगे.
Last Updated : Aug 30, 2020, 7:09 PM IST