मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी देश की अर्थव्यवस्था को नीचे गिरा रही है - उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश के साथ केन्द्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है इसलिए अब कांग्रेस 30 नवंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.

केंद्र के सौतेले व्यवहार पर बाले जीतू पटवारी

By

Published : Nov 23, 2019, 8:17 PM IST

मुरैना। देश में बढ़ती बेरोजगारी और नीचे गिरती अर्थव्यवस्था को मुद्दा बनाकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रही है. कमलनाथ सरकार 30 नवंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार में बैठी बीजेपी कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार से सौतेला व्यवहार कर रही है. बाढ़ पीड़ितों को दी जाने वाली राहत राशि की बात हो या अन्य विकास कार्यों के लिए दिए जाने वाली राशि की बात हो बीजेपी शासित प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश को कुछ भी नहीं दिया जा रहा है.

केंद्र के सौतेले व्यवहार पर बाले जीतू पटवारी


ऐसे में मध्यप्रदेश के साथ केन्द्र सरकार के इस रवैये के खिलाफ कांग्रेस सरकार के सभी नेता दिल्ली में धरना देंगे. इसी मुद्दे पर जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश मावई के निवास पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिस मेहनत से देश की अर्थव्यवस्था को उंचाई तक पहुंचाया था बीजेपी उसे नीचे गिराने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details