मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौशाला प्रबंधन के दावे पर घिरती प्रदेश सरकार, पीठ थपथपाते नहीं थक रहे प्रभारी मंत्री लाखन सिंह - mp Government

प्रदेश सरकार भले ही गायों की देखभाल और उनकी सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन सरकार के पशुपालन मंत्री और मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री गौशाला को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

मुरैना

By

Published : Jul 15, 2019, 2:08 PM IST

मुरैना। प्रदेश सरकार भले ही गायों की देखभाल और उनकी सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन सरकार के पशुपालन मंत्री के प्रभार वाले जिले मुरैना में तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है. मुरैना के देवरी गांव के सरकारी गौशाला में गायों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करते नहीं थर रहे हैं.

गौशाला की हालत खराब, सरकार थपथपा रही है पीठ

मुरैना से 5 किलोमीटर दूर देवरी गांव में एक गौशाला का निर्माण किया गया है, लेकिन गांव में गायों की स्थिति बहुत दयनीय है. गौशाला में हरा चारा नहीं होने से गायों को सूखा भूसा खाना पड़ रहा है, जिसका असर गाय की सेहत पर पड़ रहा है.

इसके अलावा बारिश के दिनों में गौशाला का रखरखाव भी बिगड़ता जा रहा है. गौशाला में जगह-जगह कीचड़ भरे होने से चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है.
देवरी स्थित गौशाला में बीमार गायों के लिए दवाओं का प्रबंध भी नगर निगम नहीं कर पा रहा है. इसके बावजूद प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव गौशाला के अच्छे प्रबंध को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
बता दें कि मुरैना की देवरी गांव में गौशाला में रोज करीब भूख के कारण 10 से 15 गायों की मौत हो रही है, लेकिन प्रभारी मंत्री और प्रशासन इन मौतों को नजरअंदाज करते हुए मामले पर परदा डालने की कोशिश कर रहा है.

मुरैना विधायक रघुराज कंषाना का कहना है कि गायों को लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और मैं खुद जाकर गौशाला की स्थिति को ठीक कराने के लिए प्रशासन से बात करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details