मुरैना।आगामी उपचुनाव के मद्देनजर नेशनल हाइवे-3 पर एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत राजस्थान बॉर्डर पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 लाख 48 हजार रुपए की जब्ती कर सफलता हासिल की.
एसएसटी टीम ने राजस्थान सीमा पर लाखों रुपये की जब्ती दरअसल, ये पैसा मिनी ट्रक के माध्यम से आगरा से ग्वालियर शहर की तरफ ले जाया जा रहा था, जहां अल्ला बेली चौकी पर चेकिंग के दौरान गाड़ी की तलाशी ली गई, तो पता चला कि एक बैग में 20 लाख 48 हजार रुपए रखे हुए हैं, जिसकी तत्काल जब्ती की गई.
टीम प्रभारी के अनुसार गाड़ी में सवार व्यापारी रिजवान खान सहित उनके साथी इस पैसे को लेकर ग्वालियर की ओर जा रहे थे, जिनसे कागजात पेश करने की बात कही गई, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कागजात पेश नहीं किए गए. बताया जा रहा है कि ये सभी भैंसों का व्यापार करते हैं. हालांकि एक अन्य व्यापारी से भी एक लाख रुपए की जब्ती की गई है.
पढ़े:सीधी में पूर्व सांसद प्रतिनिधि के घर लोकायुक्त का छापा, लाखों रुपए की संपत्ति जब्त
राजस्थान बॉर्डर पर एसएसटी टीम तैनात
विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने राजस्थान बॉर्डर पर फ्लाइंग स्क्वायड एसएसटी टीम तैनात की है. यह टीम धन, गहने सहित अन्य कीमती चीजों के परिवहन पर नजर रख रही है. यहीं वजह है कि शुक्रवार को राजस्थान बॉर्डर पर चेकिंग कर रही एसएसटी टीम ने आगरा की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक की जांच की, जिसमें एक बैग से 20 लाख 48 हजार रुपये जब्त किए गए.
खुद को बताया मवेशी व्यापारी
इन रुपयों के साथ पकड़े गए लोग खुद को मवेशी व्यापारी बता रहे हैं, जो लाखों रुपए लेकर ग्वालियर की तरफ मवेशी खरीदने जा रहे थे. इस दौरान एसएसटीटीम ने रुपयों के लेन-देन का हिसाब रशीद या बैंक की पर्ची मांगी, तो पांचों व्यापारी कुछ भी बताने से कतराते रहे. इसके अलावा एक अन्य व्यापारी से एक लाख रुपए की जब्ती की गई, जिसके द्वारा कोई हिसाब नहीं देने पर प्रभारी डॉक्टर हरविंदर सिंह ने पैसों को जब्त कर जिला कोषालय में जमा करा दिया है.
सिर्फ 50 हजार रुपये ले जाने की अनुमति
विधानसभा उपचुनाव की वजह से चुनाव आयोग ने 50 हजार रुपये तक की राशि को नकद लाने और ले जाने की अनुमति दी है, जिसके चलते इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है, ताकि ज्यादा रकम की लेनदेन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकें.