मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SST ने वाहन चेकिंग में जब्त किए 31 लाख, आयकर विभाग को दी जानकारी - 31 लाख नगद राशि जब्त मुरैना

मुरैना जिले में SST ने अलग-अलग चेकिंग पाइंट से कुल 31 लाख रुपए की नगद राशि जब्त की है, इन मामलों की जानकारी

mp-mor-04-sst-cheaking-avb-7204492_08102020200947_0810f_
mp-mor-04-sst-cheaking-avb-7204492_08102020200947_0810f_

By

Published : Oct 8, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 10:56 PM IST

मुरैना। उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की गठित एसएसटी SST टीम ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सीमा पर चेकिंग पॉइंट लगाया है, इसी कड़ी में आज मुरैना विधानसभा के चेकिंग पॉइंट नूराबाद और सुमावली विधानसभा के चेकिंग पॉइंट अल्लाहवेली चौकी पर 31 लाख रुपए की राशि ले जाने वाले दो व्यापारियों को पकड़ा है, व्यापारियों नगदी से जुड़े कुछ ठोस दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा पाए, जिसके बाद यह नगद राशि जब्त कर ली गई.

SST ने वाहन चेकिंग में जब्त किए 31 लाख
सुमावली विधानसभा क्षेत्र के सीमा राजघाट पुल के अल्लाहवेली चौकी पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया है, यहां एक व्यापारी चार पहिया वाहन में चेकिंग के दौरान 25 लाख रुपए नगद ले जाते हुए पाया गया, पूछताछ में व्यवसाई ने बताया कि वो रेलवे में ठेकेदार के रूप में काम करता है और इसी संबंध में भुगतान के लिए 25 लाख रुपए की राशि आगरा से मुरैना जिले के बानमोर लेकर जा रहा है. इस संबंध में ठेकेदार ने SST की टीम को कोई ठोस दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए, इसलिए टीम ने यह राशि जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दी और आयकर विभाग को सूचना दी गई है, ताकि राशि के संबंध में छानबीन की जा सके.

एक और व्यवसाई से चेकिंग के दौरान चार लाख की राशि बरामद की है, जिसे भी ट्रेजरी में जमा कराया गया है. यह राशि व्यवसाई मेरठ से ग्वालियर लेकर जा रहा था, इसके अलावा मुरैना विधानसभा के चेकिंग पॉइंट पर तैनात SST टीम ने नूराबाद चेकिंग पॉइंट पर दो लाख की राशि जब्त की है, जिसके संबंध में व्यवसाई के पास कोई दस्तावेज नहीं थे.

निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि 10 लाख से अधिक की राशि पाए जाने पर आयकर विभाग को सूचित किया जाए और पचास हजार से अधिक की राशि नगद ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details