मुरैना। आरक्षण के मुद्दे को लेकर सपाक्स ने केंद्र सरकार के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया. जिसे लेकर मुरैना में सपाक्स और आरक्षण विरोधी सवर्ण एकता मंच ने गांधीवादी तरीके से दुकानदारों और व्यापारियों से बाजार बंद करने की अपील की और कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
आरक्षण के खिलाफ सपाक्स ने कराया बाजार बंद, केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
मुरैना जिले में आरक्षण के मुद्दे को लेकर सपाक्स पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आज भारत बंद का आह्वान किया. जिसे लेकर मुरैना में सपाक्स और आरक्षण विरोधी सवर्ण एकता मंच ने गांधीवादी तरीके से दुकानदारों और व्यापारियों से बाजार बंद करने की अपील की और कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
केंद्र सरकार ने आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ा दिया है, सामान्य वर्ग में भी गरीब लोग हैं, आरक्षण जातिगत न होते हुए आर्थिक आधार पर होना चाहिए. मध्यप्रदेश सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू कर दिया है. आरक्षण के मुद्दे और एट्रोसिटी एक्ट को लेकर सपाक्स पार्टी ने ज्ञापन सौंपा है. आरक्षण को फिर से 10 साल के लिए बढ़ाने का विरोध किया गया है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार सरकारी, शासकीय संपत्ति को नुकसान करने वालों से डरती है तो हम भी नुकसान करने और उग्र आंदोलन करने को तैयार हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के शहर आने पर सपाक्स कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी ज्ञापन सौंपा और उनके सामने नारेबाजी भी की है.
मुरैना पुलिस ने बाजार बंद को लेकर पूरे शहर भर में 200 से अधिक जवान तैनात किए हैं, सिटी कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना और स्टेशन रोड थाना प्रभारी भी सुबह से दोपहर तक मौजूद रहे. जगह-जगह चेकिंग की व्यवस्था के साथ पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई.